पटना, शिक्षक भर्ती। इन दोनों बिहार में शिक्षक भर्ती की होड़ लगी हुई है। तीसरे चरण में होने वाली भर्ती में शिक्षकों की बहाली पर बड़ा अपडेट सामने आया है। तीसरे चरण में शिक्षकों की बहाली अगस्त में होगी और इसके साथ ही चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन भी इसी महीने में कराया जा सकता है।
बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के अनुसार तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा 7 मार्च से 17 मार्च 2024 को होगी। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी 2024 से प्रारंभ हो जाएगी तथा यह 23 फरवरी तक चलेगी। इस भर्ती में प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के शिक्षकों की नियुक्तियां शामिल है।
बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा जारी किए गए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार शिक्षक भर्ती के चौथे चरण की परीक्षा 24 अगस्त 2024 को आयोजित गया है। आयोग द्वारा यह जानकारी जनवरी महीने में रिवाइज्ड परीक्षा कैलेंडर में दी गई है।
कुछ दिनों पहले बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने कहा था कि तीसरे और चौथे चरण की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में करीब 1 लाख शिक्षकों की बहाली होगी। चरणवार देखे तो, तीसरे चरण में लगभग 70000 शिक्षकों की बहाली तथा बाकी बचे शिक्षकों को चौथे चरण में बहाल किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ