कंजुर किसे कहते हैं ( What is Kanjur in hindi?)

दोस्तों आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि कंजुर किसे कहते हैं, तो चलिए जानते हैं कंजुर क्या है-

कंजुर किसे कहते हैं?

कंजुर भगवान बुद्ध द्वारा बताए गए वचनों की हस्तलिखित अनुवादित पोथियाँ हैं। इन पोथियों को मोटे-मोटे कागजो पर अच्छे और बड़े अक्षरों में लिखा गया है। प्रत्येक पोथियों का वजन लगभग 15 15 सेर के बराबर है। अच्छे और बड़े अक्षरों में लिखे होने के कारण इसे पढ़ना भी आसान है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ