वामन ग्रह किसे कहते हैं (What is Dwarf Planet in hindi)

 दोस्तों आज इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि वामन ग्रह या बौना ग्रह किसे कहते हैं

प्रश्न:- वामन ग्रह किसे कहते हैं?

बौना ग्रह या वामन ग्रह वे पिंड होते हैं जो किसी आकाशीय पिंड का चक्कर लगाते हैं तथा ग्रह तथा उपग्रह से इतर होते हैं। वामन ग्रह को 2006 में नाम दिया गया तथा सूर्य का चक्कर लगाने वाले पिंडों को तीन भागों में ग्रह, उपग्रह तथा वामन ग्रह के रूप में बांटा गया। 


बौना ग्रह एक ऐसा आकाशीय पिंड होता है जो किसी दूसरे ग्रह की परिक्रमा नहीं करता तथा दूसरे ग्रहों की तरह अपने गुणों को प्रदर्शित नहीं करता है। हमारे सौरमंडल में बौनों ग्रहों की संख्या अज्ञात है। प्लूटो को भी ग्रहों की श्रेणी से निकालकर बोने ग्रहों की श्रेणी में रख दिया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ