रिपोर्ताज किसे कहते हैं (Reportage kise kahte hain?)

 दोस्तों आज हम इस लेख में रिपोर्ताज के बारे में जानेंगे। आज हम जानेंगे रिपोर्ताज किसे कहते हैं-

प्रश्न:- रिपोर्ताज किसे कहते हैं?

रिपोर्ताज एक प्रकार की गद्य लेखन की विधा है। यह फ्रांसीसी भाषा का एक शब्द है। रिपोर्ट शब्द अंग्रेजी भाषा का है। किसी घटना के यथा तथ्य वर्णन को रिपोर्ट कहते हैं। रिपोर्ट अधिकतर समाचार पत्र के लिए लिखी जाती है जिसमें साहित्यिकता नहीं होती। रिपोर्ट के कलात्मक तथा साहित्यिक रूप को ही रिपोर्ताज कहते हैं। 


आंखों देखी और कानों सुनी घटनाओं को भी रिपोर्ताज के रूप में लिखा जा सकता है। रिपोर्ताज को कल्पना के आधार पर नहीं लिखा जा सकता। रिपोर्ताज लेखक पत्रकार तथा कलाकार दोनों की भूमिका निभाता है। रिपोर्ताज लेखक के लिए आवश्यक है कि वह जनसाधारण के जीवन की सही और सच्ची जानकारी रखें। इसी प्रकार रिपोर्ताज लेखक प्रभाव उत्पादक ढंग से जगजीवन का इतिहास लिख सकता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ