प्रश्न:- सजातीय श्रेणी किसे कहते हैं?
यौगिकों की एसी श्रेणी जिनको एक सामान्य सूत्र द्वारा निरूपित किया जा सके, सजातीय श्रेणी कहते हैं। इन प्रकार के सामान्य सूत्रों में प्रायः एक ही पैरामीटर होते हैं। जैसे एल्केन एक सजातीय श्रेणी है जिसमें मेथेन, एथेन, प्रोपने, ब्यूटेन आदि यौगिक होते हैं। सामान्य सूत्र CnH2n+2 है।
कार्बनिक रसायन अध्ययन में सजातीय श्रेणी का अत्यधिक महत्व है। सजातीय श्रेणी के कॉन्सेप्ट से कार्बनिक रसायन के अध्ययन को सरल बनाने में सहायता मिलती है। सजातीय श्रेणियां की यही विशेषता है कि किसी सजातीय श्रेणी के प्रारंभिक सदस्यों का अध्ययन कर लेने पर अन्य शेष सदस्यों के बनाने की विधियां तथा गुणधर्म का पर्याप्त ज्ञान प्राप्त हो जाता है।
0 टिप्पणियाँ