![]() |
Shoaib Bashir |
England Tour of India 2024: इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत आ रही है। जिसका आगाज 25 जनवरी 2024 से होने वाला है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम में भारत के खिलाफ पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी शोएब बसीर को शामिल किया गया है। जिन्हें अब भारत आने के लिए वीजा नहीं मिल रहा है। जिस वजह से इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स काफी टेंशन में है।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में होना है। इंग्लैंड टीम में शामिल पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी जो की स्पिनर है शोएब बशीर को भारत का वीजा नहीं मिला इसलिए उसे यूनाइटेड किंगडम में ही रुके हुए हैं। इस पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का रिएक्शन सामने आया है।
बेन स्टोक्स ने कहा कि वे बशीर के लिए काफी परेशान है। उन्होंने कहा कि “एक कप्तान के तौर पर यह बेहद ही हताश पूर्ण है हमारे द्वारा टीम की घोषणा दिसंबर के मध्य में ही कर दी गई थी। लेकिन फिर भी बशीर को वीजा संबंधी समस्या का सामना करना पड़ा। मैं उनका दर्द समझ सकता हूं।”
0 टिप्पणियाँ