लखनऊ। प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित प्रायोगिक परीक्षाओं में छूटे और वंचित छात्रों के लिए 16 फरवरी 2024 को एक और अवसर देने जा रही है। 16 फरवरी को छात्र एक बार फिर से प्रायोगिक परीक्षाओं में सम्मिलित हो सकेंगे और अपने भविष्य को एक बेहतर दिशा प्रदान कर सकेंगे।
प्रदेश भर में 22 फरवरी से 9 मार्च तक बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन होना है। इसीलिए सरकार सुनिश्चित करना चाहती है कि प्रत्येक छात्र द्वारा अपनी प्रयोगात्मक परीक्षाएं पूरी कर ली गई हो जिससे मुख्य परीक्षा देते समय उन्हें उस बात की चिंता ना हो और खुले मन से प्रमुख परीक्षाओं में हिस्सा ले सके। सचिव द्वारा बताया गया कि किसी विद्यालय में सभी छात्रों की छुट्टी हुई योगात्मक परीक्षाएं उन्हीं के विद्यालयों में कराई जाएंगी।
0 टिप्पणियाँ