NEET UG 2024 Registration Date: यूजी नीट की तरफ से आई खबर, इस दिन से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन

NEET UG Exam 2024। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक 2024 के परीक्षा की डेट 5 मई घोषित की जा चुकी है, लेकिन अभी तक इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले इच्छुक अभ्यर्थी लंबे समय से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने का इंतजार कर रहे हैं। 

  
NEET UG 2024 Registration Date

मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि इस सप्ताह 8 या 9 फरवरी से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो सकता है। हालांकि अभी तक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की तरफ से कोई भी आधिकारिक नोटिस जारी नहीं की गई है कि किस दिन इस परीक्षा का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होगा। 


खबरें है कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) कभी भी रजिस्ट्रेशन से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। इसके साथ ही परीक्षा पैटर्न और सिलेबस भी जारी होने की संभावना है। आपको बताने की इस परीक्षा के उपरांत एमबीबीएस, बीडीएस सहित अन्य मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है। रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने पर आपको आवेदन ऑनलाइन करना होगा तथा पेमेंट भी आप ऑनलाइन प्रकार से ही कर सकते हैं। 

NEET UG Exam 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कुछ इस प्रकार करें

  1. सबसे पहले आपको नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना है। 

  2. उसके बाद आपको NEET UG Exam 2024 का एक रजिस्ट्रेशन लिंक दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है। 

  3. अब आपको अपने बारे में पर्सनल डिटेल्स को भरकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना है। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको वापस से लॉगिन करना है। 

  4. अब आपके सामने संपूर्ण आवेदन पत्र आ जाएगा जिसे आपको सही-सही और आराम से भरना है तथा अंत में पेमेंट भी करना है। 

  5. फॉर्म पूरी तरीके से भरने के बाद सबमिट करके उसका प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें। 


रजिस्ट्रेशन करते समय ध्यान रखने वाली बातें और जरूरी दस्तावेज यह रहे- 

बता दें कि यह परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, असमिया, बंगाली, मराठी, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, और उर्दू सहित कुल 13 भाषाओं में आयोजित की जाएंगी। फॉर्म भरते समय दस्तावेज में छात्रों को अपना फोटो ग्राफ, हस्ताक्षर, शैक्षणिक दस्तावेज, आईडी प्रूफ की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ