CUET UG Entrance Exam। इस साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले सभी छात्रों को जो बोर्ड के बाद एक अच्छे कॉलेज में दाखिला चाहते हैं उन्हें बोर्ड परीक्षा के साथ साथ CUET UG परीक्षा की भी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। अगर आप केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपको CUET यूजी परीक्षा में अच्छे अंकों को हासिल करना होगा। अगर आप इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं तो इसकी तैयारी आपको बोर्ड परीक्षा के साथ ही शुरू कर देनी चाहिए। लेकिन अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो कोई बात नहीं आज मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा, जिससे आप कम समय में CUET UG परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
CUET UG Preparation: इन बातों का रखें ख्याल
1. परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और विषय पर अपनी पकड़ के अनुसार 15 दिनों के लिए एक योजना बनाएं।
2. इन 15 दिनों की योजना में आपको एक दिन के 1 घंटे को भी बर्बाद नहीं करना है, इसलिए आपको प्रत्येक दिन की योजना बनानी पड़ेगी।
3. इस परीक्षा में आपको 12वीं के विषयों से संबंधित प्रश्नों को पूछा जाएगा। इसलिए तनाव में ना रहे। आपको एक निश्चित दिशा में ही तैयारी करनी है। ज्यादा कुछ अलग ना करें। अगर आपने अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी अच्छे से की है, तो वह बहुत ही लाभदायक प्रभाव देगी।
4. आपको इन 15 दिनों में कुछ भी नया करने की जरूरत नहीं है इन 15 दिनों में आप रिवीजन ही रिवीजन करें।
5. इस परीक्षा को लेकर आप तनाव बिल्कुल ना ले, हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण रखें और मान ले कि आपका चयन हो जाएगा तथा दिन में ब्रेक जरूर ले।
6. इन 15 दिनों में आपको पौष्टिक भोजन तथा व्यायाम अवश्य करना है, जिससे आपका दिमाग फ्रेश रहेगा और पढ़ाई में आपका मन लगता रहेगा।
7. इन 15 दिनों की तैयारी में आपको अपनी नींद से कभी भी कंप्रोमाइज नहीं करना है एक अच्छी और पूरी नींद ले समय से सोए और समय से उठे। यह आपकी तैयारी में काफी मदद करेगा।
8. किसी भी डिवाइस या मनोरंजन के साधन का प्रयोग कम से कम करें या फिर ना करें। क्योंकि यह आपको डिस्टर्ब कर सकता है और आप का पढ़ाई में मन नहीं लगेगा। इसलिए इन चीजों से 15 दिनों के लिए दूर ही रहे। क्योंकि यह आपके ध्यान को भटकाएगा। अतः इनसे दूरी बनाए रखें।
9. जमकर अभ्यास करें तथा साथ में ढेर सारे सैंपल पेपर भी हल करें। ऐसा करने से आपको परीक्षा का पैटर्न समझ में आ जाएगा तथा परीक्षा में बैठते समय आपको किसी भी तरह का तनाव महसूस नहीं होगा। आप अपना एग्जाम खुले दिमाग से दे सकते हैं तथा उत्तीर्ण होने के चांस भी आपके बढ़ जाएंगे।
10. अंत में आपको अपने ऊपर विश्वास करना होगा। आपको यह मान कर तैयारी करनी होगी कि यह ही आपका अंतिम एग्जाम है और इसे आपको निकालना ही निकालना ही है। इस मोटिवेशन से आप इस परीक्षा में अवश्य उत्तीर्ण हो सकते हैं तथा अपने मनपसंद विश्वविद्यालय में अपना प्रवेश पा सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ