देशांतर रेखा किसे कहते हैं ( What is Longitude Line in hindi?)

दोस्तों आज इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे की देशांतर रेखा किसे कहते हैं

प्रश्न:- देशांतर रेखा किसे कहते हैं?

ग्रीनविच रेखा से किसी स्थान की गुणात्मक दूरी को उसे स्थान का देशांतर कहा जाता है। अथवा हम कह सकते हैं- उत्तरी तथा दक्षिणी ध्रुव को मिलने वाली काल्पनिक रेखा को देशांतर रेखा कहते हैं। 


देशांतर रेखाओं की लंबाई बराबर होती है और यह रेखाएं समानांतर नहीं होती। देशांतर रेखाएं उत्तरी तथा दक्षिणी ध्रुव पर एक बिंदु पर मिलती है। अगर ध्रुव से विषुवत रेखा की ओर बढ़ा जाए तो देशांतरों के बीच की दूरी बढ़ती है तथा विषुवत रेखा पर इसके बीच की दूरी अधिकतम 111.32 किलोमीटर होती है। 


देशांतर रेखाओं का एक समान होने के कारण उनकी गणना करने में कठिनाई हुई। इसलिए सभी देशों ने मिलकर यह निर्णय लिया कि ग्रीनविच वेधशाला से गुजरने वाली देशांतर रेखा से गणना किया जाना उचित होगा। अतः इसे हम प्रधान मध्याह्न रेखा कहते हैं। यहां पर देशांतर का मान 0° है। यहां से हम 180° पूर्व तथा 180° पश्चिमी देशांतर की गणना करते हैं। 


प्रधान मध्याह्न रेखा के दाहिनी ओर की रेखाओं को पूर्वी देशांतर तथा बाई ओर की रेखाओं को पश्चिमी देशांतर कहते हैं। इन गोलार्द्ध को क्रमशः पूर्वी गोलार्द्ध तथा पश्चिमी गोलार्द्ध कहते हैं। पृथ्वी का आकार गोल होने के कारण पृथ्वी 24 घंटे में 360° घूम जाती है। अतः 1° देशांतर की दूरी तय करने में पृथ्वी को 4 मिनट का समय लग जाता है। 


किसी स्थान का समय ज्ञात करने में देशांतर का ही प्रयोग किया जाता है। दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी को गोरे नाम दिया गया है। शून्य अंश अक्षांश तथा शून्य अंश देशांतर अटलांटिक महासागर में एक दूसरे को काटती हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ