जैव प्रक्रम किसे कहते हैं (What is Life Processes in hindi?)

 दोस्तों आज इस लेख के माध्यम से मैं आपको जैव प्रक्रम के बारे में बताऊंगा। तो चलिए जानते हैं जैव प्रक्रम किसे कहते हैं-

जैव प्रक्रम किसे कहते हैं?

जीवो में अनुरक्षण कार्य निरंतर होना चाहिए। यह कोई विशेष कार्य न करते हुए भी चलता रहता है। अगर हम सो रहे हो या फिर कक्षा में बैठे हो फिर भी अनुरक्षण का काम चलता रहना चाहिए। उन सभी प्रक्रम को जो सम्मिलित रूप से अनुरक्षण का कार्य करते हैं उन्हें जैव प्रक्रम कहते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ