![]() |
कनाडा चुनाव में भारत का हस्तक्षेप |
कनाडा भारत पर लगातार आरोप लगाते जा रहा है। इस बार उसने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड का आरोप भारत पर लगाया है। कनाडा की सरकार का मानना है कि भारत ने वहां की आम चुनाव में हस्तक्षेप किया है। अब वहां का चुनाव आयोग इस मामले की जांच पड़ताल करना चाहता है।
कनाडा चुनाव में विदेशी ताकतों का हस्तक्षेप पहले भी सुनाई दिया है। हालांकि पहले यह आरोप चीन और रूस तक ही सीमित थे। लेकिन अब कनाडा ने यह आप भारत पर भी लगाया है।
कनाडाई आयोग का ताजा बयान पिछले हुए दो चुनावों को प्रभावित करने मैं भारत की भूमिका की जांच करने के इरादे का संकेत देता है। इस मसले की सुनवाई सोमवार से शुरू होनी है। जिसकी अंतरिम रिपोर्ट 3 मई को आएगी तथा फाइनल रिपोर्ट साल के अंत तक आने की संभावना है।
0 टिप्पणियाँ