प्रश्न:- अवरोही क्रम किसे कहते हैं?
जब किसी संख्या को बढ़ते से घटते क्रम में लिखते हैं तो वह अवरोही क्रम कहलाता है। अर्थात सबसे पहले सबसे बड़ी संख्या, उसके बाद उसे छोटी, उसके बाद उससे छोटा ऐसे ऐसे लिखने पर अवरोही क्रम प्राप्त होता है। हम कह सकते हैं अवरोही क्रम का मतलब होता है घटते हुए क्रम में लिखना।
जैसे:- 12, 31, 71, 11, 35, 67, 9, 27 को अवरोही क्रम में लिखो।
अवरोही क्रम:- 71, 67, 35, 31, 27, 12, 11, 9
0 टिप्पणियाँ