विद्युत सेल स्रोत है - indstudy

 

Electric sell

विद्युत सेल विद्युत धारा या विद्युत ऊर्जा का स्रोत है। 

विद्युत सेल रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने वाली युक्ति है। इसमें दो इलेक्ट्रोड होते हैं जो एक विद्युत अपघटन के माध्यम से जुड़े हुए होते हैं। सेल को चालू करने के बाद एकरासायनिक प्रक्रिया होती है, जिससे इलेक्ट्रॉन एक इलेक्ट्रोड से दूसरे इलेक्ट्रोड पर स्थानांतरित होते हैं। 


जब कई सेलों को श्रेणी या समांतर क्रम में जोड़ते हैं तो एक बैटरी का निर्माण होता है। वाहनों में उपयोग होने वाली 12 वोल्ट की बैटरी इसका आम उदाहरण है। 

विद्युत सेल वह युक्ति है जिसमें रेडॉक्स अभिक्रिया प्रत्यक्ष रूप से संपन्न होती है और मुक्त ऊर्जा विद्युत ऊर्जा के रूप में प्रकट होती है इसे ही विद्युत रासायनिक सेल या विद्युत सेल कहते हैं। 


Also Read: 

विद्युत फ्लक्स का एस आई मात्रक

फेस टेस्टर में कौन सा बल्ब प्रयोग किया जाता है

प्रतिबल क्या है इसकी परिभाषा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ