धीरज का तत्सम शब्द है- Indstudy

धैर्य, धीरज का तत्सम शब्द है। वे शब्द जो संस्कृत भाषा से हिंदी में आए हैं तथा ज्यों का त्यों प्रयोग कर दिए जाते हैं उन्हें तत्सम शब्द कहते हैं। धीरज के कई अर्थ होते हैं- जैसे की सांत्वना, दिलासा, तसल्ली , सब्र, संतोष , मन की स्थिरता आदि।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ