आज का प्रश्न है-
प्रश्न:-- निम्नलिखित में से शुक्ल युग के लेखक हैं?
1. आचार्य रामचंद्र शुक्ल
2. आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
3. मुंशी प्रेमचंद
4. उपरोक्त सभी
उत्तर- उपरोक्त सभी।
व्याख्या- आचार्य रामचंद्र शुक्ल, आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी तथा मुंशी प्रेमचंद यह सभी शुक्ल युग के लेखक हैं। शुक्ल युग का काल 1919 से 1938 के मध्य छायावाद युग को माना जाता है। उपेंद्रनाथ अश्क तथा पांडे बेचन शर्मा उग्र शुक्ल युग के प्रमुख कहानीकार थे। जयशंकर प्रसाद को शुक्ल युग का प्रमुख नाटककार माना जाता है। शुक्ल युग के प्रमुख उपन्यासकारों में मुंशी प्रेमचंद का नाम शामिल है।
0 टिप्पणियाँ