लखनऊ। मंगलवार को 69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों द्वारा सरकार पर हाई कोर्ट में लचर पैरवी करने का आरोप लगाया गया है। 6800 पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा ताली बजाकर जोरदार नारेबाजी की गई। शिक्षा मंत्री से मुलाकात को लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास पर करीब 1 घंटे तक चले प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा लगातार उन्हें हटाने का दबाव बनाया गया। अभ्यर्थियों द्वारा शिक्षा मंत्री से मुलाकात पर अड़े रहने के कारण पुलिस द्वारा उन्हें हटाने को लेकर हल्के बल का भी सहारा लेना पड़ा। अभ्यर्थियों को जबरन खींच खींचकर गाड़ियों में भरा गया। महिला अभ्यर्थियों को भी जबरन खिंचने पर खूब नोकझोंक हुई। लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें भी जबरदस्ती गाड़ियों में भरकर इको गार्डन भेज दिया गया।
महिला अभ्यर्थियों ने पुलिस द्वारा अभद्रता किये जाने का आरोप भी लगाया। शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का आंदोलन लगातार जारी है। अभ्यर्थियों द्वारा आरोप लगाया गया है कि हाईकोर्ट में शिक्षक भर्ती की चल रही सुनवाई में सरकारी वकील द्वारा ढंग से पैरवी न करके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। अभ्यर्थियों द्वारा बताया गया कि चयन सूची जारी हुए 2 वर्ष होने को है लेकिन सरकार द्वारा नियुक्ति नहीं दी गई।
0 टिप्पणियाँ