परीक्षा गुरु किस विधा की रचना है

आज का प्रश्न है–

प्रश्न:- परीक्षा गुरु किस विधा की रचना है?

उत्तर:- परीक्षा गुरु हिंदी भाषा का एक प्रमुख उपन्यास है। इस उपन्यास की रचना भारतेंदु युग के नाटककार लाला श्रीनिवासदास द्वारा 25 नवंबर 1882 को की गई। इस उपन्यास में मदन मोहन नाम के एक रईस के पतन और फिर सुधार की कहानी बताई गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ