कंपोजिट विद्यालय: खाद्यान्न घोटाले में इंचार्ज प्रधानाध्यापक निलंबित

 भादर, अमेठी। ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय सवनगी में खाद्यान्न घोटाले में इंचार्ज प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। साथ में ग्राम प्रधान और कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही के लिए भी विभाग को पत्र लिखा गया है। 

    
Food ghotala

कंपोजिट विद्यालय सवनगी में लॉकडाउन के दौरान अप्रैल 2021 में नोनीहालों को खाद्य सुरक्षा भत्ता के लिए आवंटित 6 कुंतल 9 किलोग्राम खाद्यान्न कवितरण नहीं किया गया उनका दुरुपयोग किया गया जिसकी शिकायत अधिकारियों से की गई थी। डीएम के आदेश पर मामले की जांच के लिए टीम का गठन हुआ। इसके बाद बीएसए संजय तिवारी और बीडियो के द्वारा मामले की जांच की गई। 


जांच का परिणाम आया जिसमें अनियमितत की पुष्टि हुई। सबसे पहले दोषी पाए जाने पर कंपोजिट विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाचार्य राजकुमार को निलंबित किया गया। बीएसए ने इंचार्ज प्रधानाचार्य के निलंबन की पुष्टि की तथा कहा कि प्रधान और कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही के लिए हमें पत्र प्रेषित हुए हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ