अब हल्द्वानी में नहीं होगी गेट की परीक्षा (GATE Exam), दंगों के कारण बदला सेंटर! पढ़े पूरी खबर

 GATE Exam Center Change, हल्द्वानी। 10 और 11 फरवरी को देश भर में होने वाली गेट की परीक्षा के हल्द्वानी सेंटर को बदल दिया गया है। यह ख़बर उन सभी के लिए महत्वपूर्ण है जिनकी परीक्षा हल्द्वानी सेंटर पर 10 और 11 फरवरी को थी। 

   
GATE Exam Center Change

भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु ने हल्द्वानी में हुए दंगो के कारण होने वाली गेट की परीक्षा के सेंटर वहां से बदल दिए हैं। नया सेंटर अब बरेली कर दिया गया है। यह परीक्षा कल यानी 10 और 11 फरवरी को होनी है। 


ऐसा निर्णय उत्तराखंड में हुए मदरसा विध्वंस को लेकर हुए दंगों में दो लोगों की मृत्यु के बाद कर्फ्यू लगने के कारण लिया गया। 


विभिन्न सोशल मीडिया पर गेट परीक्षा के अभ्यर्थियों ने प्रश्नों की बौछार लगा दी। उन्हें जानना था कि कर्फ्यू के बाद क्या वहां पर परीक्षा होगी या फिर नहीं होगी। 


तो इस बात को ध्यान देते हुए गेट अधिकारियों ने उत्तर में कहा कि वे संबंधित अधिकारियों से संपर्क में है और जल्द ही अपनी योजना के बारे में बताएंगे। गेट ने अपनी आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर की तथा सभी के सवालों का जवाब दिया। गेट अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि जिनकी भी परीक्षा हल्द्वानी सेंटर पर थी उनकी परीक्षा अब बरेली सेंटर पर शिफ्ट कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ