चाय उत्पादन में अग्रणी राज्य कौन है (Chai Utpadan Mein Agrani Rajya)

प्रश्न:- चाय उत्पादन में अग्रणी राज्य कौन है?

चाय उत्पादन में अग्रणी राज्य असम है। पूरे भारत में उत्पादित चाय का आधे से ज्यादा लगभग 52 परसेंट चाय का उत्पादन असम में ही होता है। विश्व में चीन पहले स्थान पर है तथा भारत दूसरे स्थान पर चाय उत्पादन में है। इसके बाद श्रीलंका और कीनिया का भी स्थान है। चाय का हिंदी नाम भी काफी मजेदार है। चाय को हिंदी में हम दुग्ध जल मिश्रित शर्करा युक्त पर्वतीय बूटी के नाम से जानते हैं। 

Chai Utpadan Mein Agrani Rajya


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ