इसबार देने वाले हैं बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा तो रखें इन बातों का ख्याल

 Bihar Board Exam 2024। बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से हो रहा है। यह परीक्षा 23 फरवरी को समाप्त हो रही है। परीक्षा के संबंध में बोर्ड ने सभी जिला अधिकारी तथा  जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा है। 

  
Bihar Board Exam 2024

पत्र के माध्यम से बोर्ड ने कहा कि परीक्षा का आयोजन 2 पालियों में होगा। पहली पाली की परीक्षा 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी। जिसके लिए एग्जाम सेंटर पर पहुचने का समय 9 बजे निर्धारित किया गया है। 


वहीं पर दूसरी पाली की परीक्षा 2:00 बजे से शुरू होनी है। जिसके लिए छात्रों को यह निर्देश दिया जाता है कि वह परीक्षा केंद्र पर 1:30 बजे ही पहुंच जाएं। सभी छात्रों को बता दें कि परीक्षा केंद्र का गेट खुलने का टाइम परीक्षा से 1 घंटे पूर्व का रहेगा। 


बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में इस बार कुल 16 लाख विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है। जिसके लिए पूरे राज्य में कुल 1585 परीक्षा केंद्रों की स्थापना की गई है। 


बोर्ड के द्वारा सभी जिलों को रोल नंबर और ओएमआर शीट, रोल कोड, प्रत्येक पाली वाइस छात्रों की सूची पहले ही भेजी जा चुकी है। इस बार दसवीं की परीक्षा दो शिफ्ट में कराने का निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि परीक्षा भवनों की उपलब्धता कम थी। इस बार बोर्ड परीक्षा दसवीं की परीक्षा में 58 परीक्षा केंद्रों को बढ़ाया गया है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ