Microsoft। माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के द्वारा अपने अनुवादक मंच माइक्रोसॉफ्ट ट्रांसलेटर में दो अन्य भारतीय भाषाओं छत्तीसगढ़ी और मणिपुरी को भी शामिल कर लिया गया है। अब माइक्रोसॉफ्ट ट्रांसलेटर में कुल भारतीय भाषाओं की संख्या 20 हो गई है। अतः अब माइक्रोसॉफ्ट ट्रांसलेटर कल 20 भारतीय भाषाओं को ट्रांसलेट कर सकेगा।
20 भाषा में कुछ इस प्रकार से हैं- बंगाली, बोडो, असमिया, डोंगरी, हिंदी, गुजराती, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, तमिल, सिंधी, तेलुगु तथा उर्दू के साथ दो अन्य स्थानीय भाषण छत्तीसगढ़ी तथा भोजपुरी शामिल है।
0 टिप्पणियाँ