अल्पसंख्यक किसे कहते है, Alpsankhyak kise kahte hain?

प्रश्न:- अल्पसंख्यक किसे कहते हैं?

उत्तर:- अल्पसंख्यक संस्कृत के दो शब्दों अल्प अर्थात थोड़ा, संख्यक यानी संख्या से मिलकर बना है अर्थात हम कह सकते हैं की दूसरे समूह की तुलना में कम संख्या में होना अल्पसंख्यक कहलाता है। 


अल्पसंख्यक को मुख्ता दो आधारों पर बांटा जा सकता है- 

1. धार्मिक अल्पसंख्यक के आधार पर

किसी देश राज्य या क्षेत्र की जनसंख्या में जिस धर्म को मानने वालों की जनसंख्या सबसे कम होती है वह अल्पसंख्यक धर्म कहलाता है। इन धर्म के अनुयायियों को धार्मिक अल्पसंख्यक कहा जाता है। 

2. भाषाई अल्पसंख्यक के आधार पर

भाषाई अल्पसंख्यक के अंतर्गत वह जनसंख्या आती है जिनकी मातृभाषा, उस राज्य की मातृभाषा ना हो अर्थात उस राज्य में उनकी भाषा कम बोली जाती हो तो, वह भाषा के आधार पर अल्पसंख्यक कहे जाते हैं। कोई भी समूह भाषाई अल्पसंख्यक तभी हो सकता है जब राज्य ऐसा घोषित करें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ