आज का प्रश्न है-
निम्नलिखित में से एक मिट्टी का प्रकार नहीं है ?
A) गाद
B) जलोढ़
C) दोमट
D) रेगुर
उत्तर- गाद
व्याख्या- गाद, एक मिट्टी का प्रकार नही है। गाद नदियो द्वारा बहाकर लायी गयी चिकनी मिट्टी या महीन रेत होती है। भारत में मिट्टी के प्रकारों की बात करें तो यह 8 प्रकार की पाई जाती है। जिसमे जलोढ़ मिट्टी, काली मिट्टी, लाल मिट्टी, जंगली मिट्टी, मरु मिट्टी, लैटेराइट मिट्टी, नमकीन मिट्टी और पीट मिट्टी शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ