मंगल पांडे निम्नलिखित में से किस सैनिक छावनी में नियुक्त थे ?

 आज का प्रश्न है- 


प्रश्न- मंगल पांडे निम्नलिखित में से किस सैनिक छावनी में नियुक्त थे ?

A) खेरवाड़ा छावनी

B) बैरकपुर छावनी

C) मेरठ छावनी

D) इनमे से कोई नहीं


उत्तर- बैरकपुर छावनी


व्याख्या- मंगल पांडे बैरकपुर सैनिक छावनी में नियुक्त थे। मंगल पांडे ने 1849 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को शामिल किया। मंगल पांडे को स्वतंत्रता सेनानी के रूप में याद किया जाता है। भारत सरकार ने 1984 में एक डाक टिकट भी जारी किया जिसपर मंगल पांडे की छबि थी। 


अगला सवाल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ